लखनऊः लोन पर ली जगुआर, BMW जैसी कारें, 10 रुपये के स्टांप पर बाहुबलियों को बेच दी

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10161749688637580

लखनऊ पुलिस ने विभूति खंड इलाके से जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियों के साथ रेहान अहमद और शेख उर्फी अहमद को गिरफ्तार किया है. शेख उर्फी अहमद पेस्टिसाइड एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी में पार्टनर है. कंपनी के सर्वेसर्वा प्रकाश चंद्र छाबड़ा को साल 2018 में असम से एक घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रकाश छाबड़ा के जेल जाने के बाद कंपनी के नाम पर फाइनेंस 1 जगुआर, 3 बीएमडब्ल्यू और 1 क्रेटा गाड़ी की बैंक किश्त अटकने लगी. या यूं कहा जाए कि प्रकाश छाबड़ा के समय से ही बैंक में किस्त जाना बंद कर दी गई. प्रकाश चंद्र छाबड़ा जेल चला गया तो कंपनी में 2.5% के मालिक शेख उर्फी ने रेहान की मदद से गाड़ियों को बेचना शुरू कर दिया.




+